अररिया, दिसम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय विघटित बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी परिसर में चल रहे अवैध निर्माण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने खनन पदाधिकारी और स्थानीय पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीते कई दिनों से मंडी परिसर में बिना अनुमति कच्ची दुकानों और घरों का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासनिक कार्रवाई के तहत एसडीओ ने मौके पर ही दो से तीन निर्माणाधीन अवैध दुकानों को तुड़वा दिया। वहीं एक-दो अन्य दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे स्वयं जल्द से जल्द अपने निर्माण को हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि विघटित बाजार समिति में वर्तमान में लगभग 5 ...