अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, बिहार प्रदेश का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन सीतामढ़ी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस प्रांतीय सम्मेलन में फारबिसगंज शाखा द्वारा बीते दो वर्षों के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन को ले छह प्रांतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अधिवेशन से लौटने के उपरांत फारबिसगंज शाखा की अध्यक्षा अनिता अग्रवाल एवं सचिव अंजू गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में फारबिसगंज शाखा के साथ-साथ जोगबनी, भागलपुर, मुंगेर, बेतिया ,पूर्णिया, जयनगर, बेगूसराय,रक्सौल, पटना,दरभंगा, पटना सिटी, पुपरी, मोतिहारी, दरभंगा, खगड़िया, सुपौल, अररिया, बगहा, मुजफ्फरपुर, बखरी,कटिहार आदि शाखाओं की करीब 3 सौ से ज्यादा महिला प्रतिनिधि शामिल हुई थी। अधिवेशन का शुभारंभ उड़ीसा के ब...