अररिया, दिसम्बर 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता स्थानीय तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ ध्यान कक्ष में आगामी 29 और 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्सव कार्निवल 2025 की सफलता एवं रूप रेखा तय करने को लेकर रविवार को आवश्यक बैठक हुई। इसमें कार्निवल से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया। तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के द्वारा आयोतिजत बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिला मंडल की अध्यक्ष समता दुगड़ ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज सशक्त बनता है एवं जो महिला वर्ग घर में रहकर कुछ काम करती है उन्हें सबके सामने आने का एक अच्छा अवसर मिलता है। पुराने साल को विदा करते हुए नए साल के स्वागत के लिए मनोरंजन की सभी सुविधाएं इस कार्निवल में उपलब्ध रहेगी। इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी के हाथों होगा...