अररिया, जून 19 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज शहर को हर साल बाढ़ की कहर से राहत दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित योजना को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई। फारबिसगंज के बीचोबीच बहने वाली सीताधार का अब ड्रेनेज बनेगा और दोनों किनारों का पक्कीकरण किया जाएगा। इससे न केवल जल निकासी की बेहतर व्यवस्था होगी, बल्कि शहर को बाढ़ से स्थायी निजात भी मिलेगी। यह परियोजना सुभाष चौक से अस्पताल रोड होते हुए रामपुर एनएच-57 तक लागू होगी। बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि बुडको इस कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कर रहा है। यह मास्टर प्लान सरकार की स्वीकृति के बाद लागू किया जा रहा है, जिसकी नींव फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी की पहल पर पड़ी। क्योंकि विधानसभा में मामला उठने तथा सरकार की सक्रिय के बाद यह स्थिति बनी है। बता दें विधायक विद्यासाग...