अररिया, नवम्बर 18 -- जनसुराज और निर्दलीयों का भी नहीं चला जोर फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला उन प्रत्याशियों के बीच नहीं था जो जीत की दौड़ में थे, बल्कि उन उम्मीदवारों और विकल्पों के बीच था जिनके लिए जनता ने मत तो दिया पर जीत की उम्मीद नहीं थी। हैरत की बात यह रही कि नोटा ने इतने वोट बटोर लिए कि जनसुराज समेत कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी उस आंकड़े को पार नहीं कर सका। चुनाव आयोग के अनुसार फारबिसगंज में नोटा को कुल 3314 मत मिले, जो कई चर्चित चेहरों से कहीं अधिक रहे। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार को 977 मत मिले, जबकि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नोटा के वोटों के आसपास भी नहीं पहुंच पाया। निर्दलीयों में फातिमा को 2151, राजा रमन भास्कर को 1759, सुभाष अग्रवाल को 1325 और सुभान अंसारी को 627 वोट मिले। गिरान...