अररिया, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक को लेकर वर्षों से चली आ रही मांग अब साकार होने जा रही है। यात्रियों और व्यापारियों के लिए अत्यंत जरूरी इस बड़े विकास कार्य के तहत प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में करीब 490 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को उत्तर दिशा में 120 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे इसकी कुल लंबाई लगभग 610 मीटर हो जाएगी। इस बहुप्रतीक्षित कार्य से फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। छोटे प्लेटफॉर्म के कारण अब तक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस और जोगबनी से कोलकाता जाने वाली चितपुर एक्सप्रेस की दो से तीन बोगियां प्लेटफॉर्म से बाहर रह जाती थीं। रात के समय यह स्...