अररिया, नवम्बर 6 -- महिलाओं का ध्यान महायज्ञ व कथा सुनने जैसा फारबिसगंज, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बावजूद गुरुवार को स्थानीय हवाई अड्डा मैदान पर मोदी को देखने भीड़ उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में लोगों का उत्साह ऐसा था मानो किसी महायज्ञ का आयोजन हो और महिलाएं बापू की कथा सुन रहे हों। विशेषकर महिलाओं में मोदी के प्रति अद्भुत आस्था और श्रद्धा देखने को मिली। भीड़ में मौजूद हर महिला प्रधानमंत्री को एक झलक देखने और उनकी वाणी सुनने के लिए आतुर थी। कई महिलाओं ने कहा, यह वही मोदी है जिसने प्रभु श्री राम को अयोध्या में बसाया, हम उनके दर्शन से अभिभूत हैं। सभा स्थल पर महिलाओं का जोश और राम भक्तों का जुनून देखते ही बनता था। प्रधानमंत्री के मंच से उतरते ही पूरा मैदान 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा। इसी बीच भ...