अररिया, दिसम्बर 5 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। पीएचसी कौन कहे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञों की कमी के कारण फ्रैक्चर मरीजों को प्लास्टर सुविधा नहीं मिल पा रही है। कच्ची पट्टी से ही मरीजों इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में केवल एक ही ऑर्थोपेडिक डॉक्टर हैं, जो अररिया सदर अस्पताल में भी सेवाएं देते हैं और विभिन्न विकलांगता शिविरों व मेडिकल जांचों में भी शामिल रहते हैं। इस वजह से फारबिसगंज अस्पताल में समय पर विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं हो पाते। अस्पताल में करीब 28 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि केवल 15 डॉक्टर ही तैनात हैं। जीएनएम-एएनएम की 50 की आवश्यकता में सिर्फ 19 कार्यरत हैं। फोर्थ ग्रेड स्टाफ की भी भारी कमी है-जहां 12-13 की जरूरत है, वहां मात्र 4 कर्मी सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा ड्रेसर, फार...