अररिया, अक्टूबर 31 -- डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने की बैठक, स्थल का किया निरीक्षण छह नवंबर को पीएम अररिया के फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान पर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित फारबिसगंज, निज संवाददाता। आगामी छह नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज स्थित अर्द्ध निर्मित सैनिक हवाई पट्टी पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी की मोड में जुट गया है। शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक की गई। इसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। बैठक में सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स की तैनाती, मजिस्ट्रेट ड्यूटी, बैरिकेडिंग, तीन हैंगर के निर्माण, हेलीपैड और पार्किंग व्यवस्था समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्थल...