अररिया, अक्टूबर 8 -- परमान नदी का पानी थमा, पिपरा और बघुआ में हालात धीरे-धीरे हो रहे सामान्य ग्रामीण अब अपने-अपने घरों की ओर लौटना कर चुके हैं शुरू फारबिसगंज, निज संवाददाता। दो दिनों की तबाही के बाद फारबिसगंज के पिपरा में अब हालात धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगे हैं। परमान नदी के तटबंध टूटने से डूबे पिपरा पंचायत के टप्पू टोला में अब पानी का बहाव स्थिर हो गया है। लगातार गिरते जलस्तर ने लोगों के चेहरों पर राहत की चमक लौटा दी है। ग्रामीण अब अपने-अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर चुके हैं, हालांकि अभी भी कई घरों के आंगन और दरवाजों तक पानी जमा है। टप्पू टोला के सैकड़ों परिवारों ने बताया कि बीते दो दिनों से उन्होंने चूल्हा तक नहीं जलाया। घरों में पानी भर जाने से खाना बनाना असंभव हो गया था। आंगन और दरवाजे तक पानी में हैं, ऐसे में रहना भी मुश्किल है। ग्रा...