अररिया, मई 24 -- फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पंचायत स्थित पोटरी गांव का था रहने वाला गुरूवार की सुबह अज्ञात कॉल आने पर घर से निकला था मंटू, शाम में मिला अधमरा इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात हुई मौत, लाश को थाना के बाहर रख जताई नाराजगी पूरे मामले की जांच की जा रही है, शीघ्र खुलासे की उम्मीद: एसडीपीओ फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ पंचायत स्थित पोटरी गांव में इंटर के एक छात्र की हत्या के बाद कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार सुबह अज्ञात कॉल पर घर से निकले 17 वर्षीय इंटर छात्र शाम में गंभीर अवस्था में घर के बगल में मक्का खेत में मिला। उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शव लेकर फारबिसगंज थाने के बाहर शुक्रवार सु...