अररिया, नवम्बर 21 -- सीओ पंकज कुमार ने अधिवक्ताओं संग किया स्थल निरीक्षण फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को अंचल अधिकारी यानि सीओ पंकज कुमार ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर वकालत खाना निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने क्रिमिनल कोर्ट के बगल स्थित खाली सरकारी भूमि का भौतिक सत्यापन किया और जमीन से संबंधित दस्तावेजों की भी गहन जांच करने की बात कही। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय पहले से संचालित है तथा क्रिमिनल कोर्ट भी शीघ्र चालू होने की संभावना है। ऐसे में अधिवक्ताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त वकालत खाना निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्थल चयन तथा वास्तविक स्थिति का जायजा...