अररिया, दिसम्बर 4 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। वैसे तो गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पूर्वी भारत का भाग्य बदलेगा मगर 39 हजार करोड़ वाला यह महा प्रोजेक्ट फारबिसगंज के लिए नई प्रगति का केंद्र भी साबित होगा। सीमांकन के बाद लोगों में उत्साह देखा जा सकता है। बेबसाईट के अनुसार ,पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व को तेज रफ्तार से जोड़ने वाला गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे आने वाले तीन वर्षों में पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। लगभग 38,645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 520 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सबसे बड़ा लाभ बिहार के फारबिसगंज, अररिया और किशनगंज सहित उन 9 जिलों को मिलेगा, जिनके बीच से यह सुपर एक्सप्रेसवे निकलेगा। तीन राज्यों से गुजरेगा महा-एक्सप्रेसवे- यह एक्सप्रेसवे तीन ...