अररिया, अक्टूबर 7 -- बथनाहा, एक संवाददाता फारबिसगंज प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में फारबिसगंज के सीओ पंकज कुमार ने बघुआ, नीरपुर, दीपोल, सहवाजपुर सहित आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी कमरुल हो तथा, मुख्तार आलम सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर जरूरी तैयारी कर ली गई है। पानी धीरे-धीरे घट रहा है, फिर भी यदि स्थिति विपरीत होती है तो राहत और बचाव कार्य के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...