अररिया, मई 14 -- 12 घंटे में चोरी गई बाइक संग आरोपी गिरफ्तार 24 घंटे में नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज पुलिस ने कड़ी तत्परता दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण मामलों में सफलता हासिल की है। महज 12 घंटे के भीतर एक चोरी गई बाईक को बरामद कर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, वहीं 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। , इसके अलावे दो अन्य फरार वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पहला मामले के तहत नामजद अभियुक्त सोनू कुमार (20 वर्ष), पिता उदयानंद मंडल उर्फ गुडल मंडल, ग्राम तिरसकुंड, वार्ड संख्या-10 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई हीरो ग्लैमर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 एम/ 5843 को बरामद...