अररिया, सितम्बर 15 -- रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे की घटना, शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका तीन दमकल गाड़ियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू आग की भेंट चढ़ी एचपीवी वैक्सीन, आईएलआर , डिफ्रीजर समेत कई जरूरी दवा प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका: सीएस फारबिसगंज,निज संवाददाता। रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रूम और कोल्ड चेन में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि करोड़ों रुपये की दवाइयां, वैक्सीन और कीमती उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी भी एक दमकल घटनास्थल पर तैनात है। बताया जाता है कि इसी स्टोरेज से ग्रामीण क्षेत्रों और उप-स्वास्थ्य ...