अररिया, जून 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भाजपा नेता आलोक भगत के बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य बनने के उपरांत पहली बार पटना से अररिया जाने के क्रम में स्थानीय फोरलेन पर भाजपा नगर कमिटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इन दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री भगत को अंगवस्त्र व पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया गया। वहीं नवनियुक्त सदस्य आलोक भगत ने कहा कि वे बिहार के उधोगपतियों व व्यवसायियो के हित मे कार्य करेंगे, साथ ही बिहार में कर कारखाना खुले इसके लिए प्रयासरत रहेगें। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद मिंटू,नगर महामंत्री शिवानी सिंह,नीलिमा साह,नगर महामंत्री संदीप कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रसेनजित चौधरी,करन सिंह भूमिहार,अर्णव सिंह गोलू, प्रमोद पासवान, शिवराम शर्मा,अमित सिंह,किशन शर्मा...