अररिया, जनवरी 29 -- जगह को लेकर होती है मारामारी, कई यात्री नहीं चढ़ पाते ट्रेन पर स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से लोगों में मायूसी फारबिसगंज, निज संवाददाता। महापर्व के मौके पर जहां सरकार एवं रेलवे बोर्ड के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में स्पेशल ट्रेन चलाने की परिपाटी रही है वही महाकुंभ जैसे मौके पर विशेष ट्रेन नहीं दिए जाने से खासकर फारबिसगंज-जोगबनी सहित सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। न केवल भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र बल्कि सीमा पार नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ की यात्रा कर रहे हैं। यही वजह है कि फारबिसगंज- जोगबनी से महज जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। रेलवे को बेशक राजस्व की प्राप्ति होती है और रेलवे के राजस्व में कुंभ को लेकर अचानक इजाफा हो गया ह...