अररिया, मार्च 4 -- रमैय के 215 रन के जवाब में 120 रनों पर ही लुढ़के फारबिसगंज के खिलाड़ी सांसद, मंत्री व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शंकरपुर पंचायत के रामजानकी मैदान कपरफोड़ा में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जेएमएससीसी रमैय टीम ने इमरान एकादश फारबिसगंज टीम को 95 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। टॉस जीत कर पहले फारबिसगंज टीम के कप्तान ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रमैय की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 215 रन बनाये। जवाब में उत्तरी टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 120 रन ही बना सकी। इस प्रकार रमैय की टीम ने 95 रन से विजय हासिल की। अजय सिंह व राज महल सिंह ने बेहतरीन अम्पायरिंग की। मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह, कैबिनेट मंत्री विजय मंडल, पशुराम परिषद ...