अररिया, फरवरी 26 -- अररिया, वरीय संवाददाता फारबिसगंज विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया कि उनके यहां बिजली उपभोक्ताओं के पास 82 करोड़ 67 लाख 40 हजार 634 रूपये बकाये हैं। कहा कि दो हजार से अधिक बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फरवरी माह में अब तक उनके यहां से 1691 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका है जबकि 28 के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...