अररिया, अप्रैल 7 -- मंदिरों सहित पूजा पंडालों में भी हुआ धार्मिक अनुष्ठान फारबिसगंज, एक संवाददाता मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आराधना और व्यवसायी कारोबारियो का नूतन वर्ष का महापर्व रामनवमी रविवार को अपार श्रद्धा एवं भक्ति भाव के माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस मौके पर लोगो ने अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना कर लाल पताका फहराया। रामनवमी पर्व के अवसर पर शहर के सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी, श्रीगोदना ठाकुरबाड़ी,मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी सहित शहर के अन्य मंदिरों में भगवान श्रीराम,माता जानकी,लक्ष्मण एवं रामदूत हनुमान की पूजा-अर्चना व शृंगार,भजन-कीर्तन की धूम दिन भर देखी गई। वहीं दूसरी और शहर के बड़े-छोटे व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों ने भी रामनवमी के अवसर पर अपने-अपने व्यवसाय एवं उद्योग की निरंतर प्रगति एवं उत्थान,सुख-शांति एवं समृद्धि हेतु अपने-अपन...