अररिया, जून 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बुधवार की सुबह बथनाहा थाना क्षेत्र के मटियारी एबीसी नहर के पास झाड़ी में एक 40 वर्षीय युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव की पहचान मटियारी वार्ड दो निवासी स्व पृथ्वी पासवान के बेटे नरेश पासवान रूप में की गयी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि घटनास्थल पर बाइक के कई टूटे अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। यह बाइक उस व्यक्ति का है जो नरेश को ठोकर मारकर भाग गया। लेकिन उस बाइक का कुछ पार्ट क्षतिग्रस्त होकर यहीं गिर गया। मृतक नरेश शादीशुदा था। वह तीन बेटियों के पिता था। कुछ दिनों तक बंगलुरु में रहकर एक माह पूर्व ही घर आया था। मुख्य रूप से वह निजी वाहन चालक था । सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित बथनाहा थानाध्यक्ष ...