अररिया, सितम्बर 9 -- बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में फारबिसगंज के छात्रों ने लहराया परचम फारबिसगंज,एक संवाददाता। पटना में आयोजित एक दिवसीय बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में अररिया सहित पूरे बिहार के 28 जिलों से 600 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए टीएमएए शोतोकान अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने टीम संरक्षक हांशी टाइगर नसीम खान एवं टीम मैनेजर रेन्शी एडवोकेट शमशाद अंसारी एवं टीम कोच सेंसेई नूर हसन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फारबिसगंज के छात्र प्रिंस कुमार एवं प्रियांशु कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है,वहीं कृष्णा कुमार पासवान,नीरज कुमार,आनंद पासवान,आनंद पासवान,रौशन कुमार ने रजत पदक हासिल किया है,जबकि कास्य पदक हासिल करने में आदर्श कुमार वर्मा, समीर, सुमन, तिर्की आदि शामिल है। वहीं कात...