अररिया, मई 28 -- फारबिसगंज , निज संवाददाता। विषम परिस्थिति में काम के लिए मैं जाना जाता हूं । मेरी कोशिश है मैं जहां रहूं वहां के विकास में योगदान दे सकूं । सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्तियों तक मिले इसका प्रयास रहेगा। सभी अधिकारी मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे । रास्ते में फारबिसगंज के विषय में कई फीड प्राप्त हुए हैं । जाम जैसी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे । यह बातें योगदान देने के बाद नव पदस्थापित फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने कही। इस मौके पर कई पदाधिकारी यथा डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा, बीडीओ संजय कुमार ,सीओ ललन कुमार ठाकुर ,सीडीपीओ श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में जहां पदाधिकारी ने नव पदस्थापित एसडीओ को बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया वहीं बड़ी संख्या में राजनीति...