अररिया, दिसम्बर 7 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। शहर के सवा सौ साल पुराने ऐतिहासिक काली मेला के आयोजन को लेकर शनिवार को नगर परिषद मुख्य पार्षद बीणा देवी के कार्यालय परिसर में सशक्त स्थाई समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष काली मेला 45 दिनों के लिए लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेला संचालन हेतु ओपन डाक खुली निविदा प्रकाशित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य पार्षद बीणा देवी के अलावा उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, समिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, इस्लाम, गणेश गुप्ता, सिटी मैनेजर शशि रंजन, प्रधान सहायक कुंदन सिंह, नजीर रजनीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि काली मेला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक ...