अररिया, अगस्त 4 -- फारबिसगंज,अमरेन्द्र कुमार। प्रखंड के चर्चित रामपुर उत्तर पंचायत के कुबेर टोला में भीषण जल जमाव के कारण यहां के लोगों की जिन्दगी नारकीय हो गयी है। आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। नाली के अभाव में पानी निकासी का कोई विकल्प नहीं है। बच्चों बूढ़ों से लेकर महिलाओं को आवागमन में भारी परेशानी होती है। बेशक दिन-रात यह रोड चालू रहता है। बड़े-बड़े अधिकारियों की चहल कदमी होती रहती है। मगर इस रोड की स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं जाता। यहां के निवासियों का जीना मुहाल है। शीघ्र समस्या समाधान की दरकार है। ऐसे में अगर समय रहते यहां के स्थानीय निवासियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर किसी आंदोलन की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। रामपुर उत्तर पंचायत के कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 निवासी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है । दिन-...