अररिया, दिसम्बर 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर के युवा व्यवसायी और मंगल मूर्ति ट्रैवल्स नामक सरसों तेल के कारोबारी विकास कुमार भगत पिछले छह दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। बताया जाता है कि 01 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 4 बजे विकास अचानक घर से निकल गए और उसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के समय उनके माता-पिता धार्मिक कार्य के सिलसिले में खाटू श्याम गए हुए थे, लेकिन बेटे के गायब होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत फारबिसगंज लौट आए। 32 वर्षीय विकास भगत, वार्ड संख्या 17 के निवासी हैं और उनके पिता का नाम राजाराम भगत है। परिजनों के अनुसार, लापता होने के समय उन्होंने नीली शर्ट और पैंट पहन रखी थी। चिंताजनक बात यह है कि विकास के पास मौजूद दोनों मोबाइल फोन नंबर घटना के तुरंत बाद से ही स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिससे परिवार की बेचैनी...