अररिया, अप्रैल 29 -- डिंपल चौधरी बने उपाध्यक्ष तो पवन कंदोई बने सह सचिव फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के केशरी टोला स्थित समाजसेवी विनोद धनावत के आवासीय परिसर में रविवार की संध्या फारबिसगंज कांवरिया सेवा समिति एवं पशुपतिनाथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर में हीं अब पशुपतिनाथ सेवा शिविर शामिल होगी। अब फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर के नाम से ही शिविर लगाया जाएगा। वही मौके सर्वसम्मति से पशुपतिनाथ सेवा शिविर के संचालक डिंपल चौधरी को फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर का उपाध्यक्ष एवं पवन कंदोई को सह सचिव बनाया गया। मौके पर मौजूद डिंपल चौधरी एवं पवन कंदोई ने बताया कि अब पशुपतिनाथ सेवा शिविर पूर्ण रूप से फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर में विल...