भागलपुर, अगस्त 7 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ कन्या मंडल ने अहमदाबाद में आयोजित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 21वें राष्ट्रीय कन्या मंडल अधिवेशन में कस्बा श्रेणी में प्रथम स्थान एवं विगत वर्ष दिसंबर में आयोजित प्ले एंड प्लैटर कार्यक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा प्राप्त किया गया। इस क्रम में फारबिसगंज शाखा की कन्या मंडल ने भी देशभर के सभी कस्बों में विगत वर्ष में अपने किए हुए कार्यों के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता डागा एवं नीतू ओस्तवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह को फारबिसगंज की कन्या मंडल की तरफ से संयोजिका हर्षा सेठिया एवं भाग्यश्री डागा के साथ निवर्तमान अध्यक्षा सरिता सेठिया को प्रदान किया गया। इधर फारबिसगंज शाखा को कस्बा श्रेणी में प्रथम स्था...