अररिया, अक्टूबर 13 -- एक अभ्यर्थी के साथ चार प्रस्तावक या समर्थक ही प्रवेश कर सकेंगे निर्वाचन कक्ष फारबिसगंज,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गयी। सोमवार से प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन पत्र फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बनाए गए निर्वाचन कक्ष में दाखिल कर सकेंगे। यह व्यवस्था फारबिसगंज विधानसभा संख्या 48 और नरपतगंज विधानसभा संख्या 46 दोनों के लिए एक ही स्थल पर की गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कार्य की निगरानी के लिए डीएसपी स्तर के पुलिस नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाचन कक्ष के उत्तरी हिस्से में अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों के वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही नौ ड्रॉप गेट बनाया गया है, जहां सघन ...