अररिया, जून 27 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। इंतजार की घड़ी हुई खत्म। गरीब मरीजों व उनके परिजनों को मिली राहत। हिन्दुस्तान के 'बोले अररिया में छपी खबर का हुआ असर। जी हां काफी मशक्कत के बाद फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में महीनो से बंद 'दीदी की रसोई चालू हो गयी है। गुरूवार को यहां का नजारा बिल्कुल अलग दिखा। दीदी पूरी तरह सक्रिय दिखी। किचेन में हलचल दिखी। यहां बता दें फारबिसगंज अनुमंडलीय में पिछले एक माह से 'दीदी की रसोई बंद रहने से गरीब मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी। भुगतान के जाल में सिस्टम के फंसने से अस्पताल के रोगी खाना के लिए दर-दर भटक रहे थे। किस प्रकार से सरकार एवं प्रशासन के उदासीनता के कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। किस तरह से मरीजों को प्राप्त अधिकारों से वंचित किया गया है। प्रति माह करीब 1000 मरीजों को दी...