अररिया, अक्टूबर 1 -- फारबिसगंज: सज गया आस्था, उत्साह और भक्ति का मैला शहर में हर तरफ छाई दुर्गात्सव की खुमारी देर रात तक पूजा पंडालों में लगी रही भक्तो की भीड़ पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध फारबिसगंज, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को मां गौरी की पूजा-अर्चना की गई। इससे पूर्व सोमवार को शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमाओं के पट क्या खुले, पूरा वातावरण में देवी दुर्गा की भक्ति तरंगे फैल गई। मंगलवार को शाम होते-होते शहर के सभी प्रमूख सड़को पर उमड़ पड़ी भक्तो की भीड़ ओर उस भीड़ में शामिल चेहरे पंडालों की भव्यता से चकित थे, तो उनमें अधिक से अधिक पंडाल देख लेने की उत्सुकता भी थी। रात में माहौल उत्सवी रूप ले चुका था। इसके साथ ही ढ़ाक की आवाज़ और देवी गीतों की गूंज के माहौल पूरी तरह भक्तिमय...