अररिया, जनवरी 31 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडये एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की आवश्यक बैठक फारबिसगंज थाना परिसर में आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि बैठक की सूचना पूजा समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...