अररिया, अगस्त 30 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण फारबिसगंज, एक संवाददाता। ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउण्डेशन के अररिया जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार को लेकर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को विगत दिनों आवेदन दिया था। जिसे लेकर शिक्षा विभाग के पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र निदेशालय के निदेशक सचिन्द्र कुमार ने अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तकालय का जांच कर जल्द रिपोर्ट भेजे। उसी जांच के उपरांत शुक्रवार को अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रेणु पुस्तकालय का निरीक्षण कर हर पहलुओं की जांच की। इस मौके पर मंजित मिश्रा,आशिष विधार्थी आदि ने बंद पड़े लाईब्रेरी के बारे में मौजूदा हालात से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने कह...