अररिया, फरवरी 16 -- कुल 34 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह वेलेंटाइन डे नही, हम शहीदो की शहादत याद रखते है: मनीष लायंस ब्लड बैंक में लगाया गया संध्या शिविर फारबिसगंज, एक संवाददाता। पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानो की याद में रक्तदान द्वारा लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार की टीम ने एक नये सोच का आगाज किया है। पहली बार शहीदो की शहादत की याद में शुक्रवार की देर शाम रक्तदान शिविर की शुरुआत स्थानीय लायंस ब्लड बैंक के प्रागंण में विधिवत रुप से डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार यादव,रजत रंजन, राजा दास,सौरभ कुमार के साथ-साथ समस्त टीम ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया की देश के जवानों ने आज छह वर्ष पुर्व जो अपने देश के लिये कुर्बानी दी वो बेकार नही जाएगी, लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार के रक्तवीरो ...