अररिया, नवम्बर 12 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। वहीं लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी का उत्साह चरम पर था। मतदान केंद्रों पर न सिर्फ उनकी कतार, बल्कि उत्साह भी पुरुषों पर भारी पड़ता नज़र आया। सिर्फ बेटियां ही नहीं बल्कि बहुओं ने भी बढ़-चढ़कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने में हिस्सा लिया। घूंघट में छिपा मतदान का उत्साह उनकी स्पष्ट बयां कर रही थी। मतदान करने को शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में आधी आबादी की हनक दिखी। शुरू होने से पहले ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गया था। पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर घंटों कतार में लगी रही और बारी आने पर अपना वोट डाली। वैसे धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार में बढ़ोतरी दिख रहा था, मतदान को लेकर युवा...