अररिया, अक्टूबर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर के पटेल चौक स्थित ग्रामीण बैंक के समीप से अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता सह मटियारी पंचायत निवासी सुमित कुमार दास की बाईक को चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित भाजपा नेता सुमित कुमार दास ने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि उनकी बाईक जिसका नम्बर बीआर 11एएन/9648 है,को अज्ञात चोरों ने पटेल चौक स्थित ग्रामीण बैंक के पास से चुरा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...