अररिया, मई 31 -- दो-तीन दिनों में होगा मौसम में परिवर्तन, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत फ़ारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। दिन प्रतिदिन गर्मी का तेवर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी तापमान ज्यादा देखा गया। गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। अनुमंडल में हीटवेब जैसी स्थिति बनी हुई है। सुबह निकली धूप और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर होते रहे। गर्म हवा के झोंके लोगों के बदन को झुलसाती रही। बदन झुलसा देने वाली गर्मी के चलते दोपहर के वक्त लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के वक्त लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे। वहीं सड़कों पर विरानगी छायी रही। ऐसे तो गर्मी से हर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बेहद जरूरी काम से ही लोग घरों ...