अररिया, अक्टूबर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज बाजार में दुकान सजने लगी हैं। लोग भी पर्व के समान की खरीदारी में जुट गये हैं। लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा। इसको लेकर शहर में सड़क सजने लगी है। बाजार की हर दुकान पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को दोपहर में बाजार में लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि समूचा शहर जाम हो गया। हर जगह सिर्फ छठ की तैयारी को लेकर ही खरीदारी की जा रही है। शहर के फैंसी मार्केट,बाजार समिति, छुआपट्टी,स्टेशन चौक,सदर रोड़ ,सुभाष चौक आदि स्थानों पर दिनभर लोगों की गहमागहमी देखी गई। खास कर स्टेशन चौक ओर सदर रोड, फुलबड़िया हाट आदि स्थानों पर ठेला, सड़क व स्थाई दुकानों में फल, बतासा व खाजा बेचने वालों की दर्जनों दुकानें सजी हैं। ब...