अररिया, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेरोकटोक खुले में मांस-मछली की बिक्री अवैध रूप से जारी है। इससे आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है। खास कर काली मेला रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर एवं काली मंदिर आने जाने वाले महिला श्रद्धालुओं को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। शहर के मेला रोड़, रेलवे ढाला, गोढियारी चौक, द्विजदेनी मैदान चौक, सुभाष चौक, दशआना कचहरी चौक,कॉलेज चौक,विक्रान्ता सिनेमा चौक सहित अन्य जगहों पर खुले में मांस-मछली की बिक्री धडल्ले से हो रही है। मांस-मछली की बिक्री भी बगैर गुणवता जांच कराए हो रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मटन की बिक्री करनेवाले अपने घरों से हीं मटन का टुकड़ा काटकर लाते हैं। इधर शहर में खुले में हो रही अवैध बिक्री पर नप प्रशासन की रह...