अररिया, सितम्बर 19 -- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में छाया मातम प्रखंड के अड़राहा पंचायत के शंकरपुर में हुआ हादसा फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत शंकरपुर गांव स्थित कमला नदी में डूबने से 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम मुन्ना कुमार मंडल है,जो अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित बिंद टोला निवासी देबन मंडल का पुत्र है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार मंडल बुधवार की सुबह घास काटने अपने खेत जा रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वो कमला नदी में डूब गया। जिसकी उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद बच्चों द्वारा हौ-हल्ला किये जाने पर आसपास के ग्रामीण सहित परिजन कमला नदी पर पहुंचे। मगर जबतक वो गहरे पानी में बहाव में आगे निकल पड़ा। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने उसे कमला नदी से बा...