अररिया, जनवरी 16 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित 'स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-वन' का तीसरा दिन बेहद रोमांचक भरा रहा। स्थानीय हवाई अड्डा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। मैच शुरू होने से पहले प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अररिया जिला अध्यक्ष मूलचन्द गोलछा एवं नप के वार्ड पार्षद बुलबुल यादव को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मूलचन्द गोलछा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह युवाओं में टीम भावना और अनुशासन भी पैदा करता है। मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास सराहनीय है। शुक्रवार को पहला मुकाबला फारबिसगंज और कटिहार के बीच हुआ। कटिहार ने टॉस जीतकर पहले...