नैनीताल, दिसम्बर 10 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम ललित मोहन रयाल ने नैनीताल में हो रही अग्निकांड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तीन अधिकारियों की टीम गठित कर नगर में स्थापित फायर हाईड्रेंट का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सात दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि नैनीताल एक ब्रिटिश कालीन पर्वतीय बस्ती है, जिसकी पुरानी इमारतें काष्ठ-आधारित संरचना पर निर्मित हैं। इस प्रकार की निर्माण शैली अग्निकांड की स्थिति में उच्च जोखिम वाली मानी जाती है। उन्होंने हाल ही में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं, विशेषकर फायर हाईड्रेंट्स की कार्यशीलता और पहुंच क्षमता का सम्यक आकलन करना जरूरी है। डीएम ने एसडीएम, जल संस्थान के ईई और अग्निशमन अधिकारी की संयुक्त टीम ग...