देहरादून, नवम्बर 18 -- रुड़की। उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में फायर स्टेशन रुड़की में मंगलवार को नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फायर स्टेशन पर नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशे से दूर रहने तथा समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग देने की शपथ ली। अग्निशमन अधिकारी बंस नारायण यादव ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए हानिकारक है, इसलिए इससे दूरी बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...