रुडकी, नवम्बर 18 -- मंगलवार को फायर स्टेशन रुड़की में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशे से दूर रहने तथा समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय सहयोग देने की शपथ ली। अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव ने नशा मुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। इसलिए नशे से दूरी बनाना और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...