गाजीपुर, अप्रैल 14 -- गाजीपुर। राजकीय अफीम अल्कलॉइड कारखाना के औसुनबल बीके फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक दौलत कुमार ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया। महाप्रबंधक दौलत कुमार ने इस अवसर पर अग्निशमन सेवा से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट और बैनर का विमोचन किया। उन्होंने वन विभाग और सीआईएसएफ की फायर विंग के किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर सहायक समादेष्टा संजीव कुमार चौहान, निरीक्षक (कार्य) राजेश कुमार सिंह, अग्निशमन शाखा और सुरक्षा शाखा के बल सदस्य, संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर अग्निशमन सेवा सप्ताह के उद्देश्यों और इसकी महत्ता को रेखांकित किया। संचालन अ...