सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- धनपतगंज, संवाददाता हर साल गर्मी के समय में आग से होती तबाही के बाद भी फायर स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी है। सालों से फायर स्टेशन की मांग के बाद भी जिम्मेदार इस प्रमुख समस्या को लेकर मूकदर्शक बने हैं। जनपद के छोर पर स्थित विकास खण्ड में हर साल गर्मियों में आग से तबाही थमने का नाम नही ले रही है। शनिवार को चंदौर जंगल में लगी आग से ग्रामीणों में भय का मंजर साफ नजर आ रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश है कि बार-बार मांग के बाद भी जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदारों की कुम्भकर्णी नींद इस प्रमुख समस्या को लेकर नहीं टूट रही है। जिससे हर साल किसानों को अपनी आंखों के सामने अपनी फसल व गृहस्थी जलकर राख होती देखना मजदूरी बन गयी है। बताते चलें कि स्थानीय स्तर पर फायर बिग्रेड की गाड़ी अथवा फायर स्टेशन न होने से हर साल आग से लाखों की हानि होने ...