बहराइच, जुलाई 18 -- खतरा: बरसात में आवासों के सामने भीषण जलभराव, सांप व जहरीले जीव जन्तुओं का खतरा बढ़ा रास्ता न होने की वजह से सफेद हाथी की तरह खड़ा है लाखों की लागत से बना नवनिर्मित भवन दीपक श्रीवास्तव नानपारा। तहसील क्षेत्र में गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती हैं। कहीं फसल राख होती है, तो कहीं आशियाने खाक होते हैं। लोगों के जीवन भर की कमाई खत्म हो रही। ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी फायर ब्रिगेड पर होती है। कई जगह फायर ब्रिगेड ने समय से पहुंचकर बड़ी क्षति होने से बचा लिया। हालांकि आग से खेलने व आम लोगों को बचाने वाले नानपारा के अग्निशमन विभाग कर्मी असुरक्षित हैं। आवास जर्जर होकर टपक रहे हैं, जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं। जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। आग से जूझकर दूसरों की जान बचाने वाले अग्निशमन कर्मियों को ढंग का आवास नहीं न...