सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ कस्बे से सटे दोहनी गांव में फायर स्टेशन की चिह्नित भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से बुधवार को हटवा दिया। एसडीएम राहुल सिंह ने बताया कि दोहनी गांव के चिन्हित फायर स्टेशन की भूमि पर एक व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा था। भूमि के अवैध कब्जा की सूचना पर तहसील प्रशासन और फायर स्टेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा को तत्काल बुलडोजर से हटवा दिया गया। फायर स्टेशन की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन लगातार अंकुश लगा रहा है। लोगों को भी चाहिए कि अवैध अतिक्रमण व सरकारी भूमि पर कब्जा न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...