हजारीबाग, अप्रैल 26 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि फायर सेफ्टी वीक का समापन शनिवार को हो गया।मुख्यालय के निर्देश के बाद सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा ऑडिट की गई। लेकिन निजी अस्पतालों में यह कागजों पर ही सिमटा रहा। मुख्यालय से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किया गया था। जिसके आलोक में 21 से 26 अप्रैल तक जिले के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी वीक मनाया जाना था। सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने बताया कि जिन सरकारी अस्पताल में 10 बेड है। वहां अग्निशमन यंत्र लगा है। वहां आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बरही अनुमंडल अस्पताल मे फायर सेफ्टी की व्यवस्था है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पाइप से आग बुझाने की व्यवस्था है।अस्पताल में लगे सभी फायर एक्स्टिंग्विशर का...